उत्तरकाशी : सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को 20 सालों की सजा
- INDIA 121 # उत्तरकाशी
सामुहिक दुष्कर्म मे जिला जज ने तीन आरोपियों को सुनाई 20 साल की सजा सुनवाई है।
पीडिता ने मार्च 2017 में आरोपियों के खिलाफ दी थी नाम दर्ज रिपोर्ट । मार्च 2017 मे इन्द्रावती पुल के समीप हुई थी घटना।
अशीष बिजल्वान ,अजय भट्ट, मनीष अवस्थी को धारा 376 के तहत 20- 20 साल की हुई है सजा। वंही आरोपी विजय शंकर को दुष्कर्म से दोषमुक्त करते हुए धारा 323 में 6माह की सजा हुई है। मामला मार्च 2017 का है लड़कीं अपने दोस्त के साथ इंद्रावती नदी पर गयी थी घूमने जिसके बाद लड़कीं के साथ इन चारों ने किया था दुष्कर्म।