उत्तरकाशी का अभिषेक खेलेगा नेशनल हैण्डबाॅल चैंपियनशिप
- उत्तरकाशी INDIA 121
हिसार (हरियाणा) में 24 सितम्बर से 29 सितम्बर तक होने वाली 34वीं सब-जूनियर बालक नेशनल हैण्डबाॅल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखण्ड की टीम में जिले के चिन्याली सौड़ ब्लाॅक के अभिषेक गुलेरिया का चयन हुआ है।
अभिषेक गुलेरिया पुत्र श्री स्वर्ण गुलेरिया सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर काॅलेज चिन्यालीसौड़ में अध्यनरत है, अभिषेक द्वारा खेल विभाग द्वारा जीआईसी चिन्याली सौड़ में संचालित हैण्डबाॅल खेल के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे है तथा हैण्डबाॅल कोच श्रीकान्त बड़ोनी के द्वारा खिलाड़ियो को प्रशिक्षण दे कर तैयार किया जाता है।
अभिषेक गुलेरिया का उक्त नेशनल हैण्डबाॅल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखण्ड की टीम में चयन के लिए डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी,उत्तरकाशी अनुराग आर्या, प्रधाना चार्य सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर काॅलेज चिन्यालीसौड़ नत्थी लाल बंगवाल, हैण्डबाॅल कोच श्रीकान्त बड़ोनी द्वारा प्रदेश की टीम को बधाई दी तथा खेल क्षेत्र में जनपद का नाम रोशन करने को कहा।