उत्तरकाशी : गंगोत्री हाइवे पर खाई गिरी कार, एक की मौत
- उत्तरकाशी
गंगोत्री हाइवे पर भैरोघाटी से वापस आते वक्त धराली के पास एक कार खाई में जा गिरी । जानकारी के अनुसार घटना दिन करीब 2 बजे की है । वहान संख्या UA-07A/0840 भैरव घाटी से वाहन वापस आ रहा था तभी अनियंत्रित होकर धराली के पास खाई में जा गिरा। जिसमें सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार धराली निवासी मनोज पंवार की मौके पर ही मौत हो गई और सुनील राणा और जॉन घायल हो गए।
मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस मौजूद हैं।