उत्त्तरकाशी : खाई में गिरा ट्रोला, बाल बाल बची जान
- सुरेंद्र अवस्थी / उत्त्तरकाशी
यमनोत्री हाइवे पर हरेती गांव के पास के पास अचानक होटल के पास हाइवे चौड़ीकरण में लगा ट्रोला ट्रक खाई में जा गिरा।
जानकारी के अनुसार घटना गुरूवार सुबह करीब 7 बजे की है जब ऋषिकेश से सिल्क्यरा में बन रही सुरंग में सरिया पहुंचाने जा रहा सरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरा। जानकारी मिली कि ट्रक में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।