उत्तरकाशी : अठाली गांव में पंहुचकर ADM ने खेत में की धान की कटाई
- उत्तरकाशी INDIA 121
अपर जिलाधिकारी पी.एल.षाह ने अठाली गांव में पंहुचकर फसल आंकलन के तहत काष्तकार प्यार सिंह के धान के खेत की कटाई की।
अपर जिलाधिकारी श्री षाह ने उपस्थित काष्तकारों को धान की उन्नत खेती एवं नई तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि नई तकनीकि से कार्य करने पर फसल की उपज को दुगुना किया जा सकता हैं इसके लिए श्रीधान विधि के तहत अपने धान के पौध का रोपण करें तथा समय-समय पर खाद एवं दवाई का भी छिड़काव करने का सुझाव दिया।
उन्होने कहा कि श्रीधान विधि से कृशक अधिक उपज प्राप्त कर सकते है उन्होने उपस्थित काष्तकारों को सलाह दी कि वे श्रीधान विधि को अपनायें। कहा कि धान का फसली आंकलन एप के माध्यम से ऑनलाईन कर राजस्व परिशद एवं सांख्यिकी विभाग को भेजा जा रहा हैं। इससे यहां उत्पादित किये जा रहे धान की पैदावार के बारे में पता चल सकेगा।
इस दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी रमेष चन्द्र भारद्वाज, पटवारी प्यार सिंह, कृशक प्यार सिंह ,वासू देवी, सुबदेई,प्रतिमा आदि मौजूद थी।