March 28, 2023

उत्त्तरकाशी : आचार सहिंता लागू : प्रशासन एक्टिव

  • उत्त्तरकाशी

जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आषीष चैहान ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्ष आचार सहिंता प्रभावी हो गयी है , इसलिए अधिकारी कार्मिक आदर्ष आचार संहिता का अनुपालन करना व करवाना सुनिष्चित करें ।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्ष आचार सहिंता प्रभावी हो गयी है इसलिए जनपद में कोई नए कार्य कतई प्रारम्भ नहीं होगें तथा नए कार्यो की स्वीकृतीयां व टेडर भी आमत्रिंत नहीं किए जायेगें। उन्होनें 24 घटें के भीतर सरकारी भवनों व परिसर में लगे होर्डिग , पोस्टर, बेनर , आदि प्रचार साम्रागी हाटने के निर्देष अधिकारीयों को दिये । उन्होनें कहा कि 48 घटें के भीतर सरकारी परिसम्पतियों जैसे – बस स्टेषन, टेैक्सी स्टेड, नगर निकायों से भी लगे होर्डिग , पोस्टर, बेनर , आदि प्रचार साम्रागी हाटने के निर्देष अधिकारीयों को दिये । निर्देशों के मिलते ही प्रसाशन भी एक्टिव मोड में आ गया है,प्रसाशन ने सभी जगहों से पोस्टर बैनर हटाने शुरू कर दिए हैं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ , नोडल अधिकारी आदर्ष आचार सहिंता प्रषांत आर्या , उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, नोडल अधिकारी कार्मिक संजय सिंह , नोडल अधिकारी ईवीएम आर0एस0 रावत, एआरओ देवेन्द्र नेगी , आकाष जोषी , नोडल अधिकारी प्रषिक्षण आरसी आर्या, नोडल अधिकारी स्वीप विनायक श्रीवास्तव सहायक निर्वाचन अधिकारी एसएल शाह आदि मौजूद थे ।