March 28, 2023

ऋषिकेश AIIMS में 315 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  • INDIA 121

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), ऋषिकेश ने अनुबंध के आधार पर समूह ‘बी’ और ‘सी’ में विभिन्न पदों में भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 06 सितंबर 2017 से पहले अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
Advertisement-for-Group-B-C-Recruitment-in-AIIMS-Rishikesh (1)
उम्मीदवार AIIMS की वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और निर्धारित पते पर निर्धारित भेज सकते हैं।
 
Address
Office of the Deputy Director (Admin),
All India Institute of Medical Sciences,
Virbhadra Marg, Rishkesh – 249203,
Uttarakhand
आवेदन 06 सितंबर 2017 से पहले प्रस्तुत होना चाहिए।

  • BY INDIA 121