अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मुख्य मार्ग पर मिला अज्ञात शव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0रेणुका देवी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मुख्य मार्ग पर चितई मंदिर के आगे कालीधार नामक स्थान पर एक अज्ञात पुरूष का शव 10 जून,2017 को बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इस आशय की सूचना उन्हें प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अल्मोड़ा ने उपलब्ध करायी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव बरामद होने के पश्चात शिनाख्त उसे 72 घण्टे मोर्चरी में रखा गया। शिनाख्त न होने के कारण हिन्दू रीति रिवाज के साथ 13 जून को शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने हुलिया अज्ञात शव के बारे में बताया कि उसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष, लम्बाई 5 फीट 5 इंच, मजबूत जिस्म, हल्की दाढ़ी, काले घने बाल, पहनावा- नीले रंग का हाफ बाजू काॅलर वाली टी-शार्ट, सुरमयी रंग की जीन्स जिसके पीछे जेब एवं सामने की छोटी वाली जेब पर अंग्रेजी थ्व्स्व् लिखा है तथा अन्दर गहरे नीले रंग का रेडिमेट बाजारू इलास्टीक वाला कच्छा पहने हुये था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बन्ध में जानकारी रखने वालों से अपील की है कि थाना कोतवाली में जाकर इस सम्बन्ध अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। अज्ञात शव का फोटो भी भेजा जा रहा है।