March 28, 2023

उत्तरकाशी : PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर पलीता लगा रही निर्माण कम्पनियां, श्रमिको के उत्पीड़न पर काटा चालान

 

  • उत्तरकाशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी एवं ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड परियोजना के निर्माण कम्पनियां ही पलीता लगा रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड़ परियोजना का कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगो ने रोजगार मिलने की आशा तो जगी थी।
लेकिन यमुनोत्री राजमार्ग पर ऑल वेदर परियोजना के कार्य में लगी दिल्ली की रानी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी स्थानीय लोगो के हक-हककों को दरकिनार कर इसके उलट कार्य कर रही है। जिसके चलते यमुनोत्री हाईवे से जुड़े कस्बो के लोग बीते दस दिनों से कम्पनी के खिलाफ आंदोलन के लिए लांबबन्द हैं।
एसडीम और श्रम अधिकारी द्वारा आज कम्पनी और श्रमिको के बीच बैठक कर स्थनीय लोगो को ऑल वेदर परियोजना में स्थानीय लोगो को रोजगार देने की सहमति तो बनी थी। लेकिन वार्ता के तुरंत बाद कम्पनी जीएम ने सभी शर्तो को मनाने से इनकार कर दिया। गुस्साए श्रमिको ने कम्पनी के खिलाफ अब कल से अनिश्चित धरना प्रदर्शन का ऐलान किया। उधर,श्रम अधिकारी ने एसएस रांगड़ ने श्रमिको के उत्पीड़न पर ऑल वेदर निर्माण में लगी चालन किया है।
इस मौके पर जिला पंचायत लक्ष्मण सिंह भंडारी, विजय बडोनी, सहित स्थानीय लोग भी मौजूद थे।