उत्त्तरकाशी : बनचौरा मोटर मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, घायल
- उत्त्तरकाशी
बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर दिवारी खोल रिखण गांव के पास एक अल्टो कार संख्या यूके 07 ए एस 3315 दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है वाहन में चालक सहित तीन लोग सवार बताए जा रहे थे जिनमें से भरोसा पुत्र बचन सिंह भारती देवी पत्नी संतोषी घायल हो गए हैं जिन्हें सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार हेतु लाया जा रहा है
वाहन चालक प्रेम सिंह जो कि सामान्य है तथा सभी टिहरी गढ़वाल के बताए जा रहे हैं ।