उत्त्तरकाशी : अमित शाह पहुंचे उत्त्तरकाशी ,जनसभा को किया संबोधित
- उत्त्तरकाशी
उत्त्तरकाशी रामलीला मैदान पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह। भाजपा के पांच सालों की गिनाई उपलब्धियां। लोकसभा प्रतियासी टिहरी गढ़वाल रानी राजलक्ष्मी के पक्ष में मांगे वोट।
अमित शाह ने कहा कि गंगोत्री यमनोत्री का जल अमूल्य है जिसके लिए लोग दुनिया भर से यहाँ आते हैं। उत्तराखण्ड एक मात्र ऐसा राज्य है जहाँ अटल आयुष्मान योजना 100 प्रतिशत लोगों के लिए हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत,गंगोत्री विधायक गोपाल रावत,यमनोत्री विधायक केदार रावत,माल चंद, जशोदा राणा, हरीश डंगवाल,किशोर भट्ट,पवन नौटियाल आदि लोग मौजूद थे।