March 28, 2023

उत्तरकाशी : एन्टी स्पीटिंग का शुभारंभ, जगह जगह लगे थूकदान

  • उत्तरकाशी INDIA 121

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान के नवीन पहल एन्टी स्पीटिंग का शुभारंभ। उक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी शहर से लेकर जोशियाडा तक सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों, रास्ते, मार्ग व चौराहे पर स्थापित हुई पीकदान/थूकदान।
गरीब असहाय लोगों को कम्बल बाटने के दौरान हर जगह पीक की गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकारी डॉ चौहान ने विश्वनाथ नगरी को स्वच्छ रखने का लिया था संकल्प। शहर ही नहीं सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भी इस तरह स्थापित हुई पीकदान।