उत्त्तरकाशी : भारतीय थल सेना का दल 22411 फीट की ऊंचाई पर करेगा योगा, बनायेगा विश्व रिकॉर्ड
- उत्त्तरकाशी
मंगलबार को उत्तरकाशी से भारतीय थल सेना के 24 जवान केदार डोम के लिए रवाना हुए केदार डोम काफी ऊंची चोटी है ।
मंगलबार उत्तरकाशी कलक्ट्रेट आटोडोरियम हाल से जिलाधिकारी आशीष चौहान ने थल सेना के 24 जवानों को हरी झंडी देकर केदार डोम के लिए रवाना किया।
वहीं बता दें कि मेजर विकास शुक्ला की अगुवाई में ये 24 सदस्यीय दल केदार डोम की पीक पर जिसकी ऊंचाई 22411 फीट है इस पीक पर योगा करेंगे और पहली बार इतनी ऊंचाई पर कोई दल या ब्यक्ति योग का अभ्यास करेंगे और देश दुनिया को ये सन्देश देंगे कि इतनी ऊंचाई पर भी योग किया जा सकता जहां पर आक्सीजन की काफी कमी होती है वहीं मेजर विकास का का कहना है कि केदार डोम पर जो हम लोग योग की क्लास लगाएंगे इसमें उनका ये प्रयास रहेगा कि यह एक विश्व रिकॉर्ड बने साथ ही मेजर विकास शुक्ला ने कहा जब हमारा दल वापसी करेगा तो हिमालयी क्षेत्र में जो भी कूड़ा-कचरा या गंदगी है उसको साफ करते आएंगे ताकि पर्यारण भी स्वच्छ रहे।