उत्तरकाशी : कर्नल देंगे प्रदेश की बेटियों को सेना भर्ती की ट्रेंनिंग
- उत्तरकाशी INDIA 121
नेहरू पर्वतारोहण संसथान NIM और यूथ फाउंडेशन अब सेना में भर्ती के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण महिला अभ्यार्थियों के लिए भी शुरू करेगा।
जिसके लिए जल्द कैम्प शुरू करने के लिए जगह देखी जा रही है। पहले महिला कैंप के लिए 200 महिला अभियर्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
महिला सी. ऍम. पी. सेना में भर्ती होने के लिए 9 और 10 अक्टूबर को निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए यूथ फाउंडेशन द्वारा निम्नलिखित जगहों पर भर्ती कैंप लगाये जायेंगे :-
१) चमोली – राजकीय इंटर कॉलेज, नागनाथ पोखरी
२) रुद्रप्रयाग – डिग्री कॉलेज, अगस्तमुनि
३) उत्तरकाशी – मनेरा स्टेडियम
४) पौड़ी और टिहरी – मैनी कॉलोनी, चौरास
५) देहरादून – महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर