March 22, 2023

उत्तरकाशी : मनेरी में चैकिंग के दौरान 39 वाहनों के चालान, एक सीज

  • उत्तरकाशी INDIA 121

जनपद उत्तरकाशी में जिलाधिकारी  के निर्देशानुसार दिनांक 27/11/17 से 11 /12/17 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत आज दिनांक 29/11/17 को मनेरी थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनों की संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।
इसमें ARTO उत्तरकाशी कुलवन्त सिंह चौहान एवं मनेरी थाना पुलिस द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। 39 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया है और 01 वाहन को थाने में निरुद्ध किया गया है। तीन दिन में अभी तक संचालित संयुक्त चैकिंग अभियान के अंतर्गत 133 वाहनों के चालान तथा 10 वाहन थाने में निरुद्ध किये जा चुके हैं। 10 वाहन चालकों के DL के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गयी है। अभियान के दौरान वाहन चालकों एवं जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों से भी अवगत कराया गया।

  • GROUND 0