March 28, 2023

उत्तरकाशी : संयुक्त वाहन चैकिंग अभियान, 31 वाहनों के काटे चालान, 4 सीज

  • उत्तरकाशी

यातायात नियमों की अवहेलना पर शिकंजा कसते हुए SDM भटवाड़ी,RTO और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 31 वाहनों के चालान काटे।

ARTO चक्रपाणी मिश्रा ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने पर शनिवार को भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड के पास लगाए गए नाके पर 31 चालान किये गए जिसमे बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने पर, बिना बीमा करवाए वाहन चलाने पर, बिना कागजात के वाहन चलाने पर चालान किए गए और 4 वाहन सीज भी किये गए ।
चैकिंग अभियान टीम में SDM भटवाड़ी देवेंद्र नेगी,ARTO चक्रपाणी मिश्र,ट्रैफिक इंचार्ज मौजूद रहे।