March 28, 2023

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज शाम को 5 बजकर पांच मिनट पर देहांत हो गया।
वाजपेयी एम्स में अंतिम सांस ली। सूचना मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।

वाजपेयी के निधन सूचना पर उनके चहेतों की आंखें नम हो गई। राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री और पार्टी के बड़े राजनीतिक लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि बुधवार रात को उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।
किडनी में संक्रमण, छाती में संकुचन और मूत्रनली में संक्रमण के चलते 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता को 11 जून को भर्ती कराया गया था।