उत्त्तरकाशी : 211 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
- उत्तरकाशी
थाना बड़कोट पुलिस ने रात्रि में चैकिंग मे गडोली बाजार से अभियुक्त नत्थी सिंह रावत पुत्र फूलक सिंह रावत निवासी ग्राम- बिगराड़ी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 45 वर्ष को 211 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(सोलमेट विस्की) के साथ गिरफ्तार किया । जिस आधार पर थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम की उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया, अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नशे एवं मादक द्रव्यों की तस्करी एवं अवैध व्यापार करने वालो के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस का धरपक्कड़ अभियान लगातार जारी है।