उत्तरकाशी : गंगोत्री हाइवे पर नगर के व्यापारियो पर चला प्रसाशन का डंडा, पॉलीथिन ,प्लास्टिक और अतिक्रमण पर की छापेमारी
- उत्तरकाशी
नगर की सड़कों पर अतिक्रमण करने तथा दुकानों में खुलेआम पॉलीथिन बैचने वाले आधा दर्जन से ज्यादा व्यापारियो पर लंबे समय बाद जिला प्रशासन का डण्डा चला है। आज एसडीएम देवेन्द्र नेगी के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने नगर के बस अड्डे स्थित करीब 7 व्यापारियों की दुकानों में प्रतिबंध के बावजूद भी खुलेआम पॉलीथिन और प्लास्टिक से निर्मित डिस्पोजल के गिलास बैचते हुए पकड़ा गया।
गठित छापेमारी टीम ने सभी व्यापारियो का चालान कर करीब 35 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। नगर की आंतरिक सड़को तथा फुटपाथों पर व्यापारियों द्वारा रखा गया सामान भी हटाया गया।
दोबारा अतिक्रमण करने तथा प्लास्टिक रहित वस्तु बैचने पर जुर्माने के साथ साथ सख्त कठोर कार्यवाई करने की हिदायत दी गई।एसडीएम देवेन्द्र नेगी बताया कि पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगाने के लिए शीघ्र ही व्यापक स्तर पर पूरे शहर में टुकड़ो में गठित टीम छापेमारी अभियान चलाएगी।