उत्तरकाशी : घनी बस्ती में बंदरों का आतंक
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में बंदरों के आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। ऊत्तरकाशी में बंदर शहरी बस्ती के और लंबे समय से रुख किये हुए है। सबसे ज्यादा बंदरो का आतंक उत्तरकाशी जनपद है। जोशियाड़ा और लदाड़ी के लोग इस समय बंदरों के आतंक से परेशान हैं। यह बंदर लोगों की छतों के साथ-साथ दुकानों,मंदिरों के आसपास धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं।
बंदरों के कारण लोगों ने घरों की छताें पर जाना भी बंद कर दिया है। लोग न तो छतों पर कपड़े सुखाने डाल पाते हैं और न ही कोई खाद्य सामग्री सुरक्षित रख पाते हैं।
करीब एक दर्जन बंदरों का यह झुंड पूरे छतों, टीनशेड़ों में उछलकूद मचाते रहते हैं।
इन बंदरों की दहशत गृहणियों व बच्चों में रहती है। स्थानीय लोग लंबे समय से सरकार प्रसासन ने बंदरो से निजात दिलाने की माग कर रहे है।