उत्तरकाशी : जब DM ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रहमखाल का औचक निरीक्षण
- उत्तरकाशी
जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रहमखाल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय मे ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम ,दवाई स्टोर ,दवा वितरण, उपस्थित पंजिका आदि का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता पर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए चादर, तकिया रजाई को समय-समय पर बदलने के निर्देश चिकित्सालय स्टाफ को दिए। उन्होंने चिकित्सा प्रबंधन समिति को खराब विद्युत को शीघ्र विद्युत संयोजित कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा स्टाफ मौजूद थे।