April 1, 2023

उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए एजूकेशन हवलदार की भर्ती

  • INDIA 121

भर्ती निदेशक कर्नल संदीप मदान ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि सेना भर्ती कार्यालय लंसडाउन के तत्वाधान में 05-06 अक्टूबर,2017 के बीच में उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए एजूकेशन हवलदार की भर्ती आयोजित की जा रही। इस बार भर्ती रैली, भर्ती कार्यालय लांसडाउन के अंतर्गत देहरादून में आयोजित होगी। भर्ती का आवेदन आॅनलाइन, सेना भर्ती बोर्ड की वैबसाइट  में किया जा सकता है। सेना की भर्ती में सिर्फ आॅनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी ही भाग ले सकते है।
हर अभ्यर्थी को भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र फोटो के साथ रैलि में लाना अनिवार्य है जो की आॅनलाइन ही डाउनलोड होता है। भर्ती प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी होगी और सब अभ्यार्थियों को दलालों और बिचोलियों से सावधान रहने के लिए आगाह किया जा रहा है। इस हेतु रेस और भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से सी0सी0टी0वी0 की निगरानी में आयोजित होगी।