बीएसए कार्यालय में ट्रांसफर-पोस्टिंग में चल रही घूसखोरी का बड़ा खुलासा, शिक्षिका को बहाल करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप, एक लाख की रिश्वत लेता बाबू गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा रिश्वतखोर, किया पुलिस के हवाले

पंकज वालिया / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
शामली(सनसनी सुराग न्यूज) उत्तर प्रदेश के शामली में सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय के एक बाबू को महिला शिक्षिका से बहाली के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
टीम ने रिश्वतखोरी के आरोपी बाबू को आदर्श मंडी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने
ने बताया कि वादी शिक्षिका वीना की तहरीर पर आरोपी परिश्रम सैनी के खिलाफ धारा संगत कार्यवाई की जा रही है।
अब आरोपित बाबू के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर जमकर घूसखोरी की जा रही है, ऐसा ही एक मामला आज गुरुवार को भी देखने को मिला जहां महिला शिक्षिका की बहाली के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत ले रहे कार्यालय के कर्मचारी को सहारनपुर की एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया।
पीड़िता वीना
शिक्षिका विना ने
बताया कि जनपद की जनपद की ऊन ब्लाक के गांव प्रधाननगर विद्यालय में इंचार्ज पद पर कार्यरत थी उन्हें निराधार आरोपों के चलते निलंबित कर थानाभवन के गांव भैंसानी में अटैच कर दिया गया था।
पिछले काफी समय से वो अपनी बहाली के लिए बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रही थी। कार्यालय पर तैनात बाबू ने उसकी बहाली के लिए एक लाख रुपये की मांग की जिसके बाद वीना ने मामले की जानकारी सहारनपुर एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों को दी।
टीम के अधिकारियों ने बाबू को रंगे हाथों पकडने की योजना बनायी। गुरुवार को वीना एक लाख रुपये लेकर कार्यालय के निकट स्थित चूना फैक्टरी के पास पहुंच गयी, इसी दौरान कार्यालय का बाबू भी अपनी गाडी में वहां पहुंच गया, जैसे ही वीना ने बाबू को एक लाख रुपये की नकदी थी, तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया तथा उससे रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। टीम रिश्वतखोर बाबू को हिरासत में लेकर आदर्श मंडी थाने पहुंच गयी तथा पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भी रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
दूसरी ओर शिक्षिका वीना ने बताया कि जल्द ही उनकी बहाली होने वाली है, 24 जनवरी को उनके पास फोन आया कि आप कार्यालय आ जाइये, आपकी बहाली के संबंध में बात करनी है। जब वह बीएसए कार्यालय पहुंची तो वहां तैनात बाबू परिश्रम सैनी ने उन्हें पूरे दिन कार्यालय में बैठाए रखा। वीना का आरोप है कि वहां पहुंचे बीएसए ने भी उनकी एक भी बात नहीं सुनी जिसके बाद कार्यालय में तैनात बाबू उन्हें सहारनपुर स्थित अपने आवास पर बात करने के लिए बुलाया तथा बहाली के नाम पर उनसे एक लाख रुपये की मांग की तथा कार्यालय के निकट स्थित चूना फैक्टरी के पास बुलाया था जहां टीम ने उसे पकड लिया।
थाना आदर्श मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि वादी शिक्षिका वीना की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा संगत कार्यवाई की जा रही है।