March 28, 2023

उत्तरकाशी : आकाशीय बिजली गिरने मवेशियों की मौत

  • उत्तरकाशी

बडकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धारी कलोगी मे रात्रि लगभग 2:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से मरी 07 बकरिया तथा 02 भैस के शव बरामद हुये है ।
गोशाला मालिक द्वारा 30 बकरिया बताई जा रही जिनकी खोजबीन राजस्व टीम तथा पशु चिकित्सा टीम के द्वारा की जा रही है।