उत्त्तरकाशी : जोशियाड़ा बैराज के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, मौत
- उत्त्तरकाशी
गरुवार देर रात करीब 12:30 बजे रात जोशियाड़ा (बैराज) के पास एक मोटरसाइकिल संख्या- UK -10-9738 जो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं उक्त मोटरसाइकिल में एक ब्यक्ति सवार गम्भीर रूप से घायल हुआ जिसे अस्पताल लाते समय मृत्यु हुई हैं। सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार, उम्र 30 वर्ष, निवासी- आकोधा, हरिद्वार। बताया जा रहा है कि मृतक UJVNL का में JE के पद पर तैनात थे।