उत्त्तरकाशी : खाई में गिरी बाइक, एक घायल एक लापता
- उत्त्तरकाशी
शनिवार देर शाम उत्त्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ जा रही मोटर साईकल धरासू बैण्ड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
थाना धरासू तथा चोकी डुण्डा से पुलिस फोर्स/ फायर सर्विस ,SDRF प्रसाशन ने मौके पर पहुँच कर सर्च अभियान चलाया। जिसमे एक गुरविंदर बिष्ट को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया व अन्य व्यक्ति अब भी लापता है।