March 27, 2023

उत्तरकाशी : बाइक और मारुति वैन की जोरदार भिड़ंत, मौत

  • उत्तरकाशी

नैटवाड़-मोरी मोटर मार्ग पर मोटर साईकिल और मारुति वैन की जोरदार भिड़ंत।
दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर मौत।
मोरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर मृतक का शव पोस्मार्टम को भेजा।
मोरी खन्यासणी गाँव निवासी महावीर खरियाल है मृतक का नाम व पता।