April 1, 2023

उत्तरकाशी : गंगोत्री हाइवे पर स्कूटी बाईक की भिड़ंत, 1 की मौत, 4 घायल

 

  • उत्तरकाशी

उत्तरकाशी  देर सायं गंगोत्री राजमार्ग पर गंगोरी के पास एक मोटरसाइकिल व स्कूटी की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई।जबकि चार लोग घायल हो गए।
मामला देर सायं जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर गंगोरी के पास दो दोपहिया वाहनों की टक्कर हो गई जिसमें सवार एक युवती की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए।घायलों को उत्तरकाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक युवती का नाम सिमरन पुत्रीकिशोर कुमारहै।जबकि गम्भीर रूप से घायल दो लोगो को देहरादून रेफर कर दिया गया है।
घायलों में नितिन, साहिल, राजेश व मानवेन्द्र सिंह है।राजेश चीना खोली निवासी है।जबकि एक आगरा के रहने वाले हैं। सूचना मिलते पुलिस और जिलाधिकारी मौके पर पहुँचे और हालात का ज्याजा लिया।