April 1, 2023

उत्तरकाशी : आपस में भिड़े दो वाहन, बाइक सवार घायल

  • उत्तरकाशी

धरासू बैंड से लगभग 02 km आगे यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहन 1- UK 16-2845 मोटरसाइकिल व 2- UK 07BT-8931 vaignor कार आपस मे टकरा गए ।
उक्त दुर्घटना की सूचना थाना धरासू को प्राप्त ही पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।
घटनास्थल पर मोटरसाइकिल में सवार मुकेश पुत्र राकेश निवासी कंडीसौड़ जनपद टिहरी गढ़वाल व राजेश पुत्र हिरदेश सिंह निवासी डॉग तहसील कालसी जनपद देहरादून को घायल अवस्था मे थाने की सरकारी वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया गया । मोटरसाइकिल चालक मुकेश उपरोक्त का पैर टूटा हुआ है तथा उसके साथ बैठा राजेश उपरोक्त को साधारण चोटें आई है।वेगनआर में सवार विपिन रमोला पुत्र विजेंद्र रमोला निवासी न्यू टिहरी व बी0डी0 रतूड़ी पुत्र एच0डी0 रतूड़ी निवासी न्यू टिहरी ,मनीष भट्ट पुत्र एल0के0 भट्ट निवासी डीपीओ पुरोला जनपद उत्तरकाशी को कोई चोट नही आई है।घायल मुकेश उपरोक्त को बाद प्राथमिक उपचार के हायर सेंटर जनपद देहरादून रेफर किया गया।।।