April 1, 2023

उत्तरकाशी : लाभार्थी सम्मेलन , योजनाओं की ग्रामीणों को दी जानकारी

  • उत्तरकाशी

भाजपा सरकार के लाभार्थी सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित सम्मेलन में  मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले चुके सैकड़ो  लाभार्थी पहुँचे। इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं की  ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
आज महा विद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में  सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित लाभार्थी सम्मलेन का भाजपा के जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योत‌ि प्रसाद गैरोला ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सरकारी योजनाओं से लाभांवित ग्रामीणों से अन्य ग्रामीणों को भी योजना से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उज्ज्वला, सौभाग्य, जनधन, कौशल विकास आदि कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा। ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक भी इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। इस दौरान गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने सम्मेलन सैकड़ो की संख्या पहुँचे लाभार्थियों को सरकार योजनाओं की जानकारी देकर मोदी सरकार चार साल बेमिसाल बताया।