March 22, 2023

उत्त्तरकाशी में भाजपा के जीत का जश्न

  • उत्त्तरकाशी
बीजेपी प्रत्याशी जिस बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं। उससे भाजपा में जश्न का माहौल बना हुआ है। उत्त्तरकाशी में भाजपा के गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और यंमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के साथ कार्यकर्ता होली मना रहे हैं, तो कुछ जगह एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं।
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा भारी मतों के साथ आगे चल रही है। इससे भाजपा कार्यकर्ता बेहद खुश हैं। भाजपा ने पूरे बाजार में ढोल नगाणो के साथ रैली निकालकर,होली मनाई और मिठाई बांटी।
इस मौके पर विमला नौटियाल, विजय संत्री,लोकेंद्र बिष्ट,भूपेंद्र चौहान,जय प्रकाश भट्ट,दुर्गेश सिलवाल, विजय बडोनी आदि के साथ समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।