March 26, 2023

कडी सुरक्षा के बीच शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं!, डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा

पंकज वालिया / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

शामली(सनसनी सुराग न्यूज़) उत्तर प्रदेश में गुरुवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई।
प्रथम दिन हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र हुआ।

परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था रही।
परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी गयी।

परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों ने भी कडी निगरानी रखी। सचल दलों ने भी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया तथा संदिग्ध नजर आने वाले छात्रों की तलाशी भी।

गौरतलब है कि आज गुरुवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई।

 

 

जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि
प्रथम दिन हिन्दी विषय की परीक्षा हुई।
परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थी। परीक्षा केन्द्र के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी।

 

 

जनपद में निर्धानित 36 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा का आयेाजन कराया गया। शहर के हिन्दू कन्या इंटर कालेज, जैन कन्या इंटर कालेज, वीवी इंटर कालेज, आरके इंटर कालेज में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर सुबह के समय छात्र-छात्राओें के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था।
परीक्षा केन्द्र के गेट पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्रों की जांच करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गयी।

 

 

 

पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई। पहली पारी की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.15 बजे चली वहीं दूसरी पारी की परीक्षा 2 बजे से 5.15 बजे चली।

 

सचल दलों ने भी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा के दौरान संदिग्ध नजर आने वाले छात्रों की तलाशी भी ली गयी हालांकि उनके पास से नकल जैसी कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिल सकी। वहीं परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी गयी।

 

 

गौरतलब है कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों को 7 जोन व 8 सैक्टरों में विभाजित कर जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि जनपद में निर्धारित 36 परीक्षा केन्दों पर 36 केन्द्र व्यवस्थापनक, 36 ब्राहय केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गयी है। 36 परीक्षा केन्द्रों को 7 जोन में विभाजित कर 7 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 8 सैक्टरों में विभाजित कर 8 सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं 36 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की जा चुकी है।

 

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्दों पर 3 उडनदस्तों की टीम भी बनाकर प्रत्येक टीम में 4-4 कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हर व्यवस्था की गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *