March 28, 2023

उत्तरकाशी : जोशियाड़ा झील में शुरू हुई बोटिंग, पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का मजा, DM और गंगोत्री विधायक ने किया शुभारंभ

  • उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिला अधिकारी और गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने आज जिले में पर्यटन और रोजगार को बढ़वा देने के लिए जोशियाड़ा झील में नोकायांन का सुभारम्भ किया ।
जिससे से जिले में युवाओं को राजगार भी मिलेगा और जिले में पर्यटन की आपर सम्भवानों को भी बल मिलेगा ,ये पहला मौका नहीं जब जोशियाड़ा झील में इस तरह से नोकायांन किया जा रहा है जिला अधिकारी पहले भी जोशियाड़ा झील में नोकायांन कयाकिंग पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों सहित अनेक आयोजन कर चुके हैं।
अब GMVN स्थानीय युवाओं की मदत से जोशियाड़ा झील में 3 नावों उतारी है जिससे   झील में सालभर नोकायांन करवा जायेगा  जिससे स्थान्य लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही सजवस्व का भी लाभ होगा । यात्रा सीजन में देश विदेश से आ रहे पर्यटकों  के ठहरवा से यात्रा कारोबार को भी फायदा मिलेगा ।