April 1, 2023

उत्तरकाशी : बौन गांव में बारिश का कहर,घरों में घुसा मलवा,घरों से भाग कर जान बचाई

  • संतोष साह / उत्तरकाशी

गंगोत्री विधानसभा में सांसद महारानी के गोद लिए आदर्श गांव बौन में बारिश ने कहर बरपाया है।

गांव के नजदीकी नदी नालों के भारी बारिश से उफ़ान में आ जाने के कारण इनमे आया मलवा कई घरों के लिये खतरा बन कर आया ऐसे में लोगों को अपनी जान बचाने के लिये घरों से भागने को मजबूर होना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि कई घरों के लिये बरसात औऱ उससे आये नदी नालों के उफ़ान से खतरा बढ़ गया है।

सूचना मिलने के तत्काल बाद गांव के लिये राजस्व टीम रवाना हुई है जो कि नुकसान का आंकलन औऱ आगे किसी खतरे की संभावना पर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को देगी।