ब्रेकिंग उत्तरकाशी : बड़कोट SDM शालनी नेगी बनी UKSSSC में परीक्षा नियंत्रक

उत्तरकाशी यमुनाघाटी के बड़कोट में तैनात उप जिलाधिकारी शालनी नेगी को UKSSSC में परिक्षा नियंत्रक बनाया है।
वहीं शाशन ने जिले में दो डिप्टी कलेक्टर भी दिए हैं। सचिव शैलेश बगौली ने 3 PCS अधिकारियों के स्थानंतरण किये हैं जिसमें PCS देवानंद और PCS जितेंद्र कुमार को उत्तरकाशी में तैनाती के आदेश हुए हैं तो वहीं उत्तरकाशी बड़कोट में तैनात शालनी नेगी को UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयग में परीक्षा नियंत्रक की अहम जिमेदारी सौंपी है।