उत्तरकाशी : 99 वर्षीया बुजुर्ग महिला ने भी निभाई अपनी जिम्मेदारी, दिया वोट
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में बड़ाहाट नगरपालिका में चुनाव में जहां युवाओं ने अपनी भागेदारी निभाई वहीं बुजुर्गों ने भी मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
नगर पालिका बड़ाहाट में वार्ड नंबर 3 में 99 वर्षीया बुजुर्ग महिला ने वोट डालकर सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। दिन करीब 3 बजे 99 वर्षीया रागुनाथी देवी मतदान स्थल अपने पोते अनिल गैरोला के साथ पहुंची जहां उन्होंने पोते की सहायता से मतदान किया।
अनिल गैरोला ने बताया कि उनकी दादी हर चुनाव में अपना अमूल्य वोट डालती हैं और वो बचपन से ही हमें सिखाती थी की चुनाव एक पर्व है जिसको हम सब को मनाना चहिए और इस दिन अपने मताधकार का प्रयोग करना चहिए।