डामटा- बडक़ोट-यमुनोत्री मार्ग पर विल्ला नोगावँ के पास यात्री टेम्पो वाहन सड़क पर पलटने की सूचना है।
पुलिस , तहसीलदार बडक़ोट घटना स्थल पर गए।
घालयो को नोगावँ चिकित्सालय मे लाया जा रहा है।
वाहन में 10 लोग सवार थे जो सामान्य घायल है।उपचार हेतु नोगावँ लाया जा रहा है।