April 1, 2023

उत्तरकाशी : बड़ी घटना : यमनोत्री हाइवे पर डामटा के पास गिरी बस

  • उत्तरकाशी

बडकोट से विकासनगर को ओर जा रही बस डमटा के पास गहरी खाई गिरी।
स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा 10 घायलों को स्वास्थ्य केंद्र डामटा लाया गया,जिसमें उपचार के दौरान एक की मौत हो गई
वहीँ 108 मसूरी तथा 03 एम्बुलेन्स chc पुरोला/नोगांव बडकोट/ 108 बरकोट कुल 05 एम्बुलेन्स, उत्तरकाशी से जिलाधिकारी आशीष चौहान भी मौके के लिए रवाना हैं।