उत्त्तरकाशी : CBSE के रिजल्ट घोषित : सोफिया ने किया टॉप
- उत्त्तरकाशी
CBSE ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उत्त्तरकाशी कि बात करें तो यहाँ लड़कियों ने बाजी मारी है। जिले में CBSE बोर्ड के 5 विद्यालय है जिनमे कुल 418 बच्चों ने बोर्ड परिक्षा दी जिनमे 23 बच्चे सफल नहीं हो पाए। आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय की सोफिया भारद्वाज ने 496 अंकों के साथ उत्त्तरकाशी में टॉप किया है साथ ही प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।
सोफिया ने बताया कि सोफया के पिता अरुण कुमार रक्षा मंत्रालय में सेवाएं दे रहे हैं और संगीता भारद्वाज केंद्रीय विद्यालय उत्त्तरकाशी में इंग्लिश पढ़ाती है। सोफया ने बताया कि आगे क्या करना है इसके बारे में सोचा नहीं है और फिहाल वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेंगी। सोफया अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार,दोस्त, टीचर और खुद की मेहनत बताती हैं।
सोफया ने हिस्ट्री में 100,जोग्राफी में 100, हिंदी में 98,इंग्लिश में 100 और इकोनॉमिक्स में 98 अंक हासिल किए।
वहीँ ऋषिराम शिक्षण संस्थान में अभिषेक गैरोला ने 96.04 % अंक हासिल कर ऋषिराम स्कूल में टॉप किया है।
महर्षि विद्या मंदिर में सुजाता अवस्थी ने 93.4 प्रतिशत लाकर।
अपने विद्यालय में टॉप किया
जवाहर नवोदय विद्यायल पुरोला में उमंग रावत ने 96.6 प्रतिशत लाकर अपने विद्यालय में टॉप किया
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ में कुलदीप रावत 88.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल मव टॉप किया।