उत्त्तरकाशी : मालूम नहीं कब से नहीं खुला ये दफ्तर, CDO में मारा छापा रोका वेतन
- उत्तरकाशी
मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य के क्षेत्रीय भम्रण के दौरान मातली बहुदेशीय सहकारी समिति बन्द पायी गई तथा समिति में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं पाया गया ।
CDO द्वारा समिति के कर्मचारी आकिंक से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर आकिंक द्वारा स्वंय को बैंक शाखा डुण्डा में समिति कार्य से उपस्थित होना बताया गया जिसकी पुश्टि शाखा प्रबंन्धक डुण्डा द्वारा करने पर वे वहां उपस्थित नहीं थे।
समिति के सूचना पट्ट पर आकिंक के भम्रण सम्बन्धी कोई सूचना अकिंत नहीं पायी गयी । समिति कार्यालय बन्द होने व समिति के नोटिस बोर्ड पर भम्रण का कोई अंकन न होने पर अनाधिकृत अनुपस्थिति के कारण मुख्य विकास अधिकारी ने आकिंक का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।