March 25, 2023

उत्तरकाशी : 750 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार

  •  उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक  उत्तरकाशी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी महोदय उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान लमगांव रोड पर कुटेटि बैरियर की तरफ उत्तरकाशी से अभियुक्त 1. गुण बहादुर पुत्र जगदीश प्रसाद 2.दीपक सैनी पुत्र चमेल सिंह सैनी 3.धर्मेंद्र सैनी पुत्र प्यारेलाल सैनी निवासीगण ग्राम फेरुपुर राम खेड़ा थाना पथरी जनपद हरिद्वार को वाहन संख्या UK 08AM- 7408 ALTO से 750 ग्राम चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 59/18 धारा 8/20/60(2) NDPS Act पंजीकृत किया गया अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है.
गिरफ्तारी करने वाली टीम 1. SI मनीषा नेगी 2.टीएसआई हरीश सिंह 3. कांस्टेबल सुनील मैठाणी 4.कांस्टेबल ज्ञानचंद्र 5. कांस्टेबल अशोक जुयाल 6. कांस्टेबल हिकमत सिंह।