March 25, 2023

उत्त्तरकाशी : 500 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

  • उत्त्तरकाशी

पुरोला पुलिस ने रात्रि चैकिंग में  ठडुंग बैण्ड़ के पास से अभियुक्त विनोद शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी ग्राम कुफार तह0- पुरोला उत्तरकाशी को 500 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया, जिस आधार पर थाना पुरोला पर पर मु0अ0सं0- 03/19 धारा 08/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है, नशे एवं मादक द्रव्यों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का धरपक्कड़ अभियान लगातार जारी है।