March 25, 2023

उत्त्तरकाशी : ट्रक से टकराई बाईक, मौत

  • उत्त्तरकाशी

चिन्यालीसौड़ नगुण बैरियर में भैरव मंदिर के पास एक बाइक तथा ट्रक की भिड़ंत हुयी है। जिसमे कांसी गांव के यूवक की मौके पर मौत पर मौत हो गई।
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कांसी क्षेत्र के नाला गांव निवासी सुमन नौटियाल (50) वाहन संख्या UK10 8093 घर से चिन्याली अपने बच्चों के पास आ रहा था।

जानकारी के अनुसार युवक ट्रक को ओवरटेक कर रहा रहा था जिससे ट्रक से ट्रक से टकरा कर मौके पर ही मौत हो गई।