उत्त्तरकाशी : तीन साल पहले बनी रोड़, अब तक नहीं मिला प्रतिकर
- उत्त्तरकाशी
चोपड़ा कसलान मोटर मार्ग बने तीन साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन PWD बडकोट द्वारा आज तक ग्रामीणों का प्रतिकर नही दिया गया है ।
स्थानीय निवासी सोबत राणा ने बताया कि कई बार बड़कोट अधिशासी अभियंता PWD को अवगत करवाया गया है लेकिन उनका भी हर बार सरकारी रट रटाया जबाब मिलता है।
इस संबंध में दो बार लिखित में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को पत्र दिया गया, जिलाधिकारी द्वारा लिखत पत्र मिला जिस पर विभाग को कृत कार्यवाही को कहा गया था उसके बावजूद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
अब ग्रामीण उग्र आंदोलन को तैयार हैं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग द्वारा एक हप्ते में प्रतिकर नही दिया गया तो PWD बड़कोट के अधिशासी अभियंता यवम AE के ऑफिस में ताला बंधी करने को मजबूर होंगे।