आज शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी जय किशन के नेतृत्व में विकास भवन परिसर तथा आस-पास के क्षेत्रों में युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० विभाग के स्वयं सेवकों तथा सेविकाओं द्वारा वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर विकास भवन के मुख्य द्वार से लेकर विकास भवन रामलीला मैदान के विभिन्न स्थानों में स्वयंसेवकों द्वारा बिच्छु घास व झाड़ियों को काटकर साफ-सफाई की गई। स्वयं मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र व जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी भी दरांती लेकर आस-पास के स्थानों में मौजूद झाड़ियों को काटते नजर आये।
बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी ने वृहद रूप से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में आम जनमानस से अपील करते हुये कहा कि अपने आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखे। साथ ही घरों ने निकलने वाले जैविक व अजैविक कूड़े को अलग-अलग करके नगर पालिका को निस्तारण के लिये सौंपे, उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा को लेकर इस अभियान में सभी लोगों की जन सहाभागिता होनी महत्वपूर्ण है।