March 26, 2023

अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम धामी,इस बैठक में होंगे शामिल…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बजट सत्र के बीच अचानक दिल्ली पहुंच गए है। उनका ये दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे । जिसके बाद वह अब 15 मार्च को दिल्ली से भराड़ीसैंण आएंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली एनडीएमए की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस बैठक में  नई दिल्ली में उत्तर भारत के सीमा क्षेत्रों में सड़क व अन्य अवस्थापना परियोजनाओं की समीक्षा होगी। सीएम मंगलवार को नई दिल्ली में ही रहेंगे।  बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर बाद वह भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन से देहरादून के लिए रवाना हुए, जहां से देर शाम वह दिल्ली चले गए। दिल्ली में वह मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *