March 28, 2023

उत्तरकाशी : CM त्रिवेंद्र रावत पहुंचे उत्तरकाशी, देवीसौड आर्च ब्रिज सहित करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

  • उत्तरकाशी

-सीएम त्रिवेन्द्र रावत एवं प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी , ओर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह पहुँचे चिन्यालीसौड़ में ।
1अरब 39 करोड़ 61लाख 12 हजार सहित
39 योजनाओं दी सौगात
28 शिलान्यास, 11 लोकार्पण
-चिन्यालीसौड़ में आर्क ब्रिज शुभारंभ करने के साथ साथ किया लोकार्पण और शिलान्यास।
– दिचली-गमरी पट्टी के 42 गाँव के लोगो को सीएम आर्क ब्रिज के रूप में दी बड़ी तोफहा।