March 28, 2023

उत्तरकाशी : कंपनी की लापरवाही, वरुणा नदी से ज्ञानसू की ओर जुड़ी नहर हुई आल वेदर से साफ, अब रोपाई की हुई समस्या

  • संतोष साह / उत्तरकाशी

बिन बारिश बड़ेथी चुंगी में भूस्खलन औऱ मिट्टी में आ रही गाद का कारण वरुणा नदी से जुड़ी नहर का बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ज्ञानसू की ओर नहर बड़ेथी चुंगी की ऊपरी पहाड़ी से होकर जा रही है जहाँ नीचे आल वेदर की सडक बन रही है। ज्ञानसू स्थित खेतों में रोपाई करने वाले काश्तकारों ने बताया कि बड़ेथी के ऊपर से होकर आ रही नहर ध्वस्त हुई है। इसलिए खेतो में रोपाई के लिये पानी का संकट हो गया है।

गौरतलब है कि चुंगी बड़ेथी में आल वेदर निर्माण का कार्य कर रही कंपनी ने पहाड़ियों की हजामत तो कर दी है लेकिन इन पहाड़ियों में बरसात से पहले जो सुरक्षा के इंतजाम होने थे वे पूरे नही किये और जो कार्य किया वह बरसात में सडक बंद होने का जुगाड़ जरूर कर दिया। बताया जा रहा है कि नहर के टूटने औऱ उसके बाद हुए भूस्खलन से कंपनी ने पहाड़ खोदकर जो ताम झाम यानि पहाड़ी में जो जाले लगाए थे वे सब झड़ गए हैं। मार्ग के बंद होने के बाद मनेरा बाईपास से ट्रैफिक को चालू रखा गया है। स्थानीय लोगो की माने तो आल वेदर के नाम पर यहाँ लगी कंपनी ने जिस तरह से बेहिसाब पहाड़ी से छेड़छाड़ की है वह आगे बरसात में कही अधिक खतरनाक हो सकती है।