उत्त्तरकाशी : भागीरथी में फंसी गाय को रेस्क्यू कर निकाल
- उत्त्तरकाशी
उत्त्तरकाशी की हर्षिल घाटी में बुद्धबार शाम से दो गाय भागीरथी नदी के बहाव बढ़ने से टापू में फस गई। जिसके बाद थाना हर्षिल को ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गई।
थाना हर्षिल की टीम ने बुद्धबार देर रात तक रेस्क्यू किया लेकिन बहाव तेज होने के करना गाय को नहीं निकाल सके।
जिसके बाद आज भी रेस्क्यू कार्य किया गया और गायों को सुरक्षित निकाला गया।