उत्तराखंड राज्य को क्रिकेट की मिली मान्यता
- देहरादून
आज चारों एसोसिएशन उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन(uca,) उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ,क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के निमंत्रण पर कमेटी से मुलाकात की ।
कमेटी के चेयरमैन विनोद राय ने एक “कंसेंसस” कमेटी बनाने का निर्णय लिया जिसमें से दो uca दो cauपी सी वर्मा जी की से बाकी अन्य दो एसोसिएशनों से 1 -1 मेंबर लिया जाएगा कुल 6 मेंबर इन चारों से आएंगे ।
राज्य के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी इसमें होंगे एवं दो अन्य मेंबर बीसीसीआई द्वारा होंगे व क्रिकेट को अगले 1 वर्षों तक बीसीसीआई के निर्देशों के अनुपालन में चलाएंगे ।
राज्य की रणजी ट्रॉफी टीम शीघ्र ही चुनी जाएगी ।